सामंतवादी सवर्ण मानसिकता के लोग आरक्षण पर अपनी बचकानी बातें कहने से पहले अपने अन्दर झांककर देखें।
तीन चार दिन पहले एक लड़का मारा गया था यूक्रेन में उस लड़के का बाप कहता है,मेरा बेटा रिजर्वेशन की वजह से मरा है,मेरे बेटे के 12th में 97% मार्क्स थे तो इसके बेटे का नीट में सेलेक्शन क्यों नहीं हुआ जाहिर सी बात है इसका लड़का नीट क्वालीफाई नहीं कर पाया इसलिए इसने अपने लड़के को यूक्रेन से MBBS करने के लिए भेज दिया जहाँ MBBS करने का खर्चा करीब 30-35 लाख है वहीं भारत में 1.5 करोड़ रुपए करीब का आता है। जाहिर सी बात है जिसके पास कम पैसा होता है वो कम खर्च में ही काम चलाएगा इसलिए इसने अपने लड़के को यूक्रेन पढ़ने के लिए भेज दिया लेकिन ये कहना कि मेरा बेटा रिजर्वेशन की वजह से मरा है गले नहीं उतर रहा है इसने भारत की शिक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ नहीं कहा जो कि भारत के अन्दर शिक्षा को धन्ना सेठों ने अपना व्यवसाय बना लिया है। बस सेलेक्शन ना होने पर रिजर्वेशन पर अपना ज्ञान जरूर पेलेंगे जो कि निहायती घटिया होता है। अरे भाई जब 2500 वर्षों से तुम्हारे बाप दादाओं ने जमकर रिजर्वेशन लूट खाया है और अब भी खा रहे हैं, तब तुम्हें कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन 70 साल से SC . ST . और 30 साल से OBC को क्य...