बहुजन समाज पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिए भाजपा का मनु मीडिया के द्वारा बसपा के खिलाफ प्रोपेगैंडा चलाया जाना

बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपा कांग्रेस और छोटा रिचार्ज आम आदमी को इस देश की सत्ता से हमेशा के लिए बाहर कर सकती है।

बहुजन समाज पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसका कैडराइज वोट 21- 22 % हर चुनाव में रहता है, अगर इसमें 10% अन्य वोट जुड़ जाए तो बसपा को हराने वाला कोई नहीं है।
इसलिए बीजेपी मनु मीडिया के द्वारा जानबूझकर ये प्रचार करा रही है, कि बसपा तो कहीं दिखाई ही नहीं दे रही है।
क्योंकि बसपा को अगर मुस्लिम वोट, अन्य पिछड़ा वर्ग का वोट और कुछ सवर्ण वोट जो बीजेपी से नाराज चल रहा है, अगर बसपा को मिल गया तो बसपा सरकार बना ले जायेगी और जो बीजेपी ने 2024 लोक सभा आम चुनाव में जीतने का ख्वाब पाल रखा है, वो धूमिल हो जाएगा अगर बसपा की सरकार बन जाएगी तो।
इसलिए बीजेपी जानबूझकर सपा बनाम भाजपा नैरेटिव मनु मीडिया के द्वारा चलवा रही है।
क्योंकि बीजेपी चाहती है, जो मुस्लिम वोटर है उसमें धुर्वीकरण हो जाये और बंटाधार हो जाए और इसका जीता जागता सबूत असदुद्दीन ओवैसी साहब पर गोलिंया चलवाना भी है जिस तरह से असदुद्दीन ओवैसी साहब पर गोलियां चलवाईं गयी हैं।
सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर ये सब खेल बसपा के खिलाफ खेल रहे हैं, और इसमें सपा,बसपा,असपा,एआईएमआईएम,बीएमपी जैसी पार्टियाँ भी शामिल हैं।
अगर सच में ये सब पार्टियाँ भाजपा को हराना चाहतीं तो सब मिलकर एकजुट होकर लड़तीं और एक दूसरे को मदद करतीं और नयी पार्टी बनाने की जरूरत नहीं पड़ती, असल में तो ये है कि ये सब पार्टियाँ भाजपा के हाथों खेल रही हैं।और रही बात कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तो ये दोनों पार्टियाँ बीजेपी की रिरिस्तेदार हैं, क्योंकि आरएसएस को जन्म देने वाली कांग्रेस है और बीजेपी को जन्म देने वाली कांग्रेस और आरएसएस है और इन सब ने मिलकर छोटा रिचार्ज आम आदमी पार्टी निकाला है।
इसलिए बहुजन समाज के लोगों को मिलकर मनुवादी, लोकतंत्र विरोधी और जन विरोधी भाजपा को उखाड़ने के लिए बसपा को जिताकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है। और आने वाले 2024 के आम लोक सभा चुनाव में भी बसपा को जिताकर बहनजी को इस देश की प्रधानमंत्री बनाकर हमें लोक सभा में भेजना है।
इस काम के लिए हम सभी को मिलकर एकजुट होकर तैयारी करने की जरूरत है।
इसलिए आने वाले 2024 आम लोक सभा चुनाव के लिए अभी से जी जान लगाकर जुट जाना है, यही हमारा मुख्य कार्य है और होना चाहिए।

जय भीम जय भारत नमो बुध्दाय जय बहुजन समाज।
तथागत बुद्ध ने हमें शान्ति का संदेश दिया
सम्राट अशोक ने हमें शान्ति का संदेश दिया 
बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर ने हमें शान्ति का संदेश दिया।

Popular posts from this blog

विश्व महिला दिवस पर महिलाओं का कितना उद्धारण हुआ ?

फूलन देवी एक ऐसी महिला शख्सीयत जिन्होने पूरे जीवन भर दुख ही दुख झेला : पढ़िए उन्ही के बारे में

सामंतवादी सवर्ण मानसिकता के लोग आरक्षण पर अपनी बचकानी बातें कहने से पहले अपने अन्दर झांककर देखें।