दिल्ली के मुंडका इलाके की एक चार मंजिला बिल्डिंग में लगी आग की वजह से हुई 27 मौतों का जिम्मेदार कौन?

आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन होगा? दिल्ली के अन्दर आम आदमी पार्टी की सरकार है और MCD में भाजपा की सरकार है। इन दोनों सरकारों की मौजूदगी में चार मंजिला इमारत बिना फायर सेफ्टी गाइडलाइंस के तैयार हो गयी और कल उसी बिल्डिंग में आग लगने की वजह से 27 लोगों ने अपनी जान गवां दी और कई लोगों के अभी मलबे में फंसे होने की आशंका है। इसका जिम्मेदार कौन होगा? अरविंद केजरीवाल कहते हैं, कि हमने दिल्ली को विश्व में एक नयी पहचान दिलाई है। वहीं भाजपा कहती है, कि केजरीवाल ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है। कुछ हद तक भाजपाइयों का भी कहना ठीक है, लेकिन MCD में तो भाजपा की ही सरकार है और बिना MCD की परमीशन के कोई भी अपनी मर्जी से दिल्ली में बिल्डिंग का निर्माण नहीं कर सकता है। तो बिना फायर सेफ्टी गाइडलाइंस के बिल्डिंग कैसे तैयार हो गई ? हकीकत तो ये है कि केजरीवाल और भाजपाई मिलकर दिल्ली वालों को लूट रहे हैं। जब इनके घरों में से इस तरह लोग मरेंगे तो सब अक्ल ठिकाने आ जाएगी। लेकिन मर तो ज्यादातर इन हादसों में गरीब ही रहे हैं, और गरीबों की ये सामंतवादी सरकार कभी सुनने वाली नहीं हैं। इसके ...